कोरोनाकाल में आक्सीजन न हो कम, इसलिए अधिक पेड़ लगाएं हम-डाॅ. गदिया

मेवाड़ ने आनलाइन विश्व पर्यावरण दिवस मनाया
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के डीएलएड विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में कोरोनाकाल के दौरान पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला गया। सम्भाषण और कविताओं के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने विचारों को अभिव्यक्त किया। इसके अलावा मेवाड़ परिसर में चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया व निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने पौधारोपण किया। उनका मानना है कि कोरोनाकाल में जिस प्रकार आक्सीजन की कमी से हमारा देश जूझा, भविष्य में फिर ऐसा न हो, इसके लिए हम सभी को पेड़ अधिक से अधिक लगाने होंगे। आनलाइन कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम में डीएलएड विभाग के लगभग सभी प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रिया सोनी, रक्षिता गुप्ता, श्वेता सिंह, नीलिमा दुबे, रुचि सिंह एवं गौरव पाल आदि प्रशिक्षुओं ने अपने प्रभावशाली भाषणों एवं मनमोहक कविताओं के माध्यम से पर्यावरण संकट एवं पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस विषय के प्रति जागरूकता एवं संवेदनशीलता को बढ़ाने पर बल दिया। डीएलएड विभाग की प्राध्यापक डॉ सुषमा रानी ने पीपीटी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों जैसे जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण एवं मृदा प्रदूषण के विभिन्न कारणों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए मानव शरीर पर पड़ने वाले दुष्परिणामों की चर्चा की। विभागाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का प्रचार करने एवं संवेदनशीलता उत्पन्न करने के लिए शैक्षिक संस्थाओं एवं अध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने वर्तमान में भौतिक विकास पर अधिक बल देने एवं भौतिक संसाधनों का अंधाधुंध प्रयोग किए जाने के कारण संपूर्ण मानव जाति के सामने उत्पन्न हुए संकट की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कार्यक्रम समन्वय डॉ बबीता सिंह एवं कार्यक्रम का संचालन श्रीमती हरमीत कौर ने किया। ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ विषय पर एक ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी (क्विज) का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में विभाग की  प्राध्यापक डॉ. राजेश सिंह, गरिमा एवं प्रिया कुशवाहा आदि भी ऑनलाइन उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *