गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष और टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के महासचिव डॉ.अतुल कुमार जैन ने महापौर, सांसद और मंत्री को एक पत्र लिखकर निवेदन किया है कि देश विदेश में गाजियाबाद का नाम रोशन करने वाले अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि डॉ.कुंवर बेचैन की स्मृति में सड़क का नामकरण होना चाहिए और पार्क में एक मूर्ति की स्थापना या किसी चौराहे पर की जानी चाहिए। डॉ.कुंवर बेचैन ने शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में जो अभूतपूर्व योगदान दिया है वह कभी नहीं भुलाया जा सकता है । शहर गाजियाबाद को साहित्य के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाने में डॉ.कुंवर बेचैन का बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन साहित्य साधना में लगा दिया, उन्होंने सैकड़ों पुस्तकें लिखी है, कविताएं,ग़ज़ल, छंद और साहित्य, गीत और कविताओं की अनेक विधाओं में उनको महारथ हासिल थी, जिसका समावेश उनकी पुस्तकों में है, बहुत बड़ी और गहरी बात को बड़े ही सरल शब्दों में सहजता से वो लिखते और कहते थे, और उनके व्यक्तित्व की एक और खूबी थी जिसमें मानवीयता के गुणों से परिपूर्ण और उच्च कोटि की विनम्रता कूट-कूट कर भरी थी. ऐसे सहज और सरल व्यक्तित्व के धनी डॉ. कुंवर बेचैन काव्य प्रेमियों के लिए तो आदरणीय थे ही अपितु समाज के अन्य वर्गों में और देश-विदेश में भी उनको बहुत ही आदर दिया जाता रहा है । काव्य मंचों पर उनका बहुत बड़ा नाम था सरकार, समाज और विदेश में उनको विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया गया था, इतना उच्च सम्मान प्राप्त करने के साथ और समाज व साहित्य में उच्च स्थान प्राप्त होने के उपरांत भी उनमें लेश मात्र भी अहंकार का भाव नहीं था. छोटे-बड़े सभी को बहुत ही आदर करते थे, बड़ी ही विनम्रता से बात करते थे और उनसे बहुत कुछ सीखने को भी मिलता था । नवोदित कवियों का मार्गदर्शन करने में भी उनका अभूतपूर्व योगदान रहा है. उनके शिष्यों की भी संख्या बहुत बड़ी है, जिन्होंने उनके काव्य पर शोध किया है और डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। आज उनके शिष्य उनके बताए गए मार्ग पर चलकर कविता के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं । हम ऐसे महान व्यक्तित्व की स्मृति में एक मार्ग का नामकरण उनके नाम पर रखने के लिए और एक मूर्ति की स्थापना पार्क या चौराहे पर करने के लिए निवेदन करते हैं जिससे कि आने वाली पीढ़ियां उनकी स्मृति रख सकें और प्रेरणा ले सकें। इस कार्य के लिए अतुल कुमार जैन ने महापौर, सांसद और मंत्री जी को अग्रिम धन्यवाद भी दिया है, और आशा व्यक्त की है कि गाजियाबाद का नाम रोशन करने वाले ऐसे महान व्यक्तित्व की स्मृति में उपरोक्त कार्य अवश्य किये जाएंगे ।