मेवाड़ के 32 विद्यार्थियों को दो कंपनियों ने चुना
गाजियाबाद। कोरोनाकाल जैसी विपरीत परिस्थितियों में भी वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के 32 विद्यार्थियों का दो कंपनियों ने नौकरी के लिए चयन कर लिया। तीन राउंड के कठिन इंटरव्यू में अपना कौशल दिखाते हुए विद्यार्थियों ने यह नौकरी हासिल की। ये दो कंपनियां हैं-एसएसजी लाॅ चैम्बर एलएलपी और बजाज कैपिटल लिमिटेड। चुने गए विद्यार्थी बीबीए, बीकाॅम और एलएलबी के हैं। इनके नाम हैं-यती, दीपक शर्मा, दीपक भारद्वाज, अमन सक्सेना, निदा, दीपेश, प्रद्युम्न, राहुल, प्रिया झा, शिवांगी, अमनदीप, मनीष त्यागी, हर्षित आदि। प्लेसमेंट हैड हर्षवर्द्धन शर्मा ने बताया कि दो नामी कंपनियों ने इनका चयन कर इन्हें हाथोंहाथ आफर लैटर प्रदान कर दिये। मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने कहा कि मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। उनके जीवन की खुशहाली के लिए उन्हें शिक्षित व दीक्षित करने के साथ ही उन्हें रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान करने की मुहिम निरंतर जारी है। कोरोनाकाल में जहां रोजगार का संकट देशभर में व्याप्त है ऐसे में उनके काॅलेज के विद्यार्थियों को नौकरी मिलना वाकई अद्भुत है। यह विद्यार्थियों के विकास कौशल का परिणाम है।