मेवाड़ में शहीद दिवस पर दो शहीद परिवार किये सम्मानित

देश के लिए युवा जीना सीखें-डाॅ. गदिया
ग़ाज़ियाबाद। शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की याद में वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में शहीद दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर दो शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया। मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने छात्र-छात्राओं को शहीदों के आदर्श अपनाकर समाज व देश को विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनाने की बात पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शहीद दिवस पूरे देश में जागृति के साथ मनाया जाना चाहिये। अधिकारों से अधिक हमें अपने कर्तव्यों पर ध्यान देना होगा। जब तक आम नागरिक में त्याग और तपस्या की ललक पैदा नहीं होगी, हमारे देश का इतिहास समृद्ध नहीं होगा। डाॅ .अशोक कुमार गदिया ने कहा कि युवा देश के लिए जीना सीखें। जो शहीदों के बलिदान से नसीहत नहीं लेते, उन युवाओं का देश कभी तरक्की नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि अपनी प्रगति जरूर करो लेकिन देश व समाज के उत्थान की भी चिंता करो। जागरूक इंसान बनो। कुछ अच्छे काम देश के लिए कर गए तो समझो कि हम शहीदों के सपनों को साकार कर गए। इस मौके पर उन्होंने ‘देशभक्त बनो, समाजभक्त बनो’ नामक कविता भी सुनाई। मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से शहीद दिवस के मौके पर शहीद सूबेदार जय सिंह के परिवार व शहीद मेजर अनुराग नौरियाल के रिश्तेदार आदित्य घिल्डियाल को शाॅल, स्मृति चिह्न व नकद राशि भेंटकर सम्मानित किया। शहीद परिवारों की ओर से आदित्य घिल्डियाल एवं गोविन्द चैधरी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया, उन्हें लक्ष्य साधकर देश व समाज की सेवा करने की बात पर जोर दिया। इंस्टीट्यूशंस के छात्र-छात्राओं ने देशभक्तिपूर्ण गीत गाकर पूरे माहौल को देशभक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल, तमाम शिक्षण स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन अमित पाराशर ने किया।    

 

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *