गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भी कोविड टीके लगने शुरू

यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कौशांबी गाजियाबाद में पांचवें चरण के कोविड टीकाकरण की शुरुआत अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डाक्टर पीएन अरोड़ा व डायरेक्टर उपासना अरोड़ा ने टीका लगवाकर की। टीका लगने के बाद डाक्टर पीएन अरोड़ा ने कहा के अवसाद के एक वर्ष काटने के बाद अब जबकि कोविड-19 का टीका उपलब्ध् है और लगाया जा रहा है, यह बहुत ही सुखद अनुभव है। समाज के लोगों के लिए संदेश देते हुए श्री अरोड़ा ने कहा कि सबको टीका लगवाना चाहिए और टीके से डरना नहीं चाहिए, यह सुरक्षित है और हमारे उज्ज्वल भविष्य, सामाजिक एवं आर्थिक मजबूती का एक बड़ा कारण बनने वाला है। उपासना अरोड़ा ने कहा कि उन्हें टीका लगवाने के बाद अच्छा महसूस हो रहा है और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा की मैसेज आने पर टीका जरूर लगवाएं। यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद के लगभग 80 डाक्टरों एवं स्टाफ को टीका लगाया जा चुका है।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *