डी.ए. वी. पब्लिक स्कूल, साहिबाबाद में ‘ जय हिन्द ‘
डीएवी पब्लिक स्कूल, राजेंद्र नगर, साहिबाबाद में 72वें गणतंत्र दिवस पर ‘ जय हिन्द ‘ के उदघोष के साथ विद्यालय प्रधानाचार्य श्री वी. के. चोपड़ा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय गान की गूंज से सम्पूर्ण प्रांगण देश प्रेम से ओतप्रोत हो गया। इस अवसर पर राष्ट्र के क्रांतिवीरों को नमन करते हुए देश सेवा और राष्ट्र उत्थान का संकल्प लिया गया। ज्ञात रहे कि समारोह के दौरान कोविड-19 की दिशा निर्देशों को पूर्ण रूप से पालन किया गया। इस पुनीत अवसर पर प्रधानाचार्य श्री वी. के. चोपड़ा ने अपने संबोधन में देश के महानायकों को स्मृति प्रसूनों की पुष्पांजलि समर्पित करते हुए शिक्षकों को उनका दायित्व याद दिलाया और कहा कि देश के लिए प्रबुद्ध और तेजस्वी नागरिक  तैयार करना भी देश सेवा है। अत: हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव सजग रहना है, कोविड-19 की आपदा का उल्लेख करते हुए कहा कि कितनी प्रतिकूल परिस्थितियां हों, राष्ट्र के प्रखर प्रहरी तैयार करने हेतु हमें कृत्संकलप रहना है।
News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *