गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
चेयरमैन डाॅ अशोक कुमार गदिया ने झंडारोहण कर कृतज्ञ राष्ट्र को किया नमन
गाजियाबाद। ‘सारे जहां से अच्छा, हिन्दुस्तां हमारा’ थीम को लेकर वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स आडिटोरियम में 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य, कविताएं व सम्भाषणों के जरिये अपने गणतंत्र को कृतज्ञ भाव से याद किया गया। गणतंत्र दिवस की सुबह मेवाड़ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने इंस्टीट्यूशंस परिसर में तिरंगा फहराया। मेवाड़ परिवार ने राष्ट्रगान गाकर अपनी भावांजलि देश को समर्पित की। मेवाड़ आडिटोरियम में चेयरमैन डाॅ. गदिया ने कहा कि पिछले 71 वर्षों में हमारे देश ने खूब तरक्की की है। दो-तीन बड़े देशों को छोड़कर हमारी किसी और देश से तुलना नहीं होती। हम अतुलनीय हैं। हमारा देश वंदनीय है। 130 करोड़ की आबादी, विभिन्न संस्कृति, विभिन्न बोलियां, अलग रहन-सहन, खान-पान होने के बावजूद हमारा देश एक है। और यह हमारे मजबूत गणतंत्र की अमर पहचान है। कोरोनाकाल में भी हम मजबूत हुए हैं। विश्व को हमने अभावों में भी मजबूत रहकर जीने की प्रेरणा दी। आधे विश्व को हम आज कोरोना वैक्सीन सप्लाई कर रहे हैं। इससे पूर्व विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना व वंदेमातरम से समारोह की विधिवत शुरुआत की। समारोह की सबसे आकर्षक प्रस्तुति थी विभिन्न महापुरुषों की सूक्तियों को प्रदर्शित कर देशभक्ति की ललक जगाने वाली नाटिका। जिसे देखकर उपस्थित लोग वंदेमातरम व भारत माता का जयघोष कर उठे। अंत में मेवाड़ इंस्टीट्यूशन्स की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि मेवाड़ देशभक्ति के कार्यक्रमों के जरिये पूरे एनसीआर में धूम मचाये हुए है। उन्होंने कहा कि आत्मबल के कारण ही कोरोनाकाल में हम आत्मनिर्भर बने हैं। देशभक्ति के साथ हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना ही असली गणतंत्र है। कुशल संचालन अमित पाराशर ने किया।