गुणवत्तायुक्त शिक्षा को सरकारी मान्यता दिलाना प्राथमिकता-श्रीचंद

मेवाड़ में एमएलसी श्रीचंद शर्मा का स्वागत समारोह आयोजित
गाजियाबाद। मेरठ-सहारनपुर खंड के एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्राइवेट काॅलेजों में संचालित गुणवत्तायुक्त शिक्षा को सरकारी मान्यता दिलाना उनकी प्राथमिकता है। अंशकालिक शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक का वे दर्जा दिलाकर रहेंगे। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के आडिटोरियम में आयोजित अपने सम्मान समारोह में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी तनावमुक्त हों, ज्ञान प्राप्त कर वे देश व समाज के विकास में अपना योगदान दें, ऐसा वातावरण बनाने के प्रयास में वे जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि जो प्राइवेट काॅलेज कम फीस लेकर गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं उन्हें सरकार से चेरिटी के आधार पर संचालित करने की मान्यता वे दिलाना चाहते हैं।
मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि समाज बनाने के लिए समाज में जाना होगा। मेवाड़ अपने बूते हर साल 400 वकील तैयार कर समाज को दे रहा है। इनमें से 3 जज बनते हैं। बीएड के विद्यार्थी हर स्कूल में आपको मिल जाएंगे। वे जो संस्कार लेकर मेवाड़ से जाते हैं, वे नई पीढ़ी को देने में जुटे हैं। महापुरुषों की जयंतियां मनाना, बच्चों को पाठ्यक्रम के साथ वैल्यू एडेड कोर्स कराना, उनकी ट्रेनिंग कराना, उन्हें समाज व देश के विकास के लिए तैयार करना मेवाड़ की प्राथमिकता है। जिसे हर हाल में पूरा किया जा रहा है। मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के महासचिव सीए अशोक कुमार सिंघल ने कहा कि जिले में 90 प्रतिशत प्राइवेट शिक्षण संस्थान हैं। लाखों विद्यार्थियों को अच्छे शिक्षकों के माध्यम से शिक्षित कर रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय या प्रदेशस्तर की कमेटी में प्राइवेट काॅलेज के किसी भी व्यक्ति को सदस्य नहीं बनाया जाता। सरकार को यह सौतेला व्यवहार छोड़ना चाहिए।
इससे पूर्व श्रीचंद शर्मा, जिला सहकारी बैंक गाजियाबाद के निदेशक सीताराम शर्मा व मदर इंडिया पब्लिक स्कूल के संस्थापक राकेश त्यागी को संस्थान की ओर से डाॅ. गदिया व श्री सिंघल ने शाॅल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। अंत में मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा समावेशी होनी चाहिए जो समानता से सम्पन्नता की ओर ले जाए। समारोह का कुशल संचालन सुकवि व पत्रकार डाॅ. चेतन आनंद ने किया। इस मौके पर कोरोना से बचाव के सभी नियमों का अनुपालन किया गया। समारोह में शिक्षक दूरी बनाकर व मास्क पहनकर बैठे।

 

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *