गाजियाबाद जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी डॉ अजय शंकर पांडे एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉo एनके गुप्ता, एoसीoएमo श्री विनय कुमार एवं डीoटीoओo डॉक्टर जे.पी.श्रीवास्तव ने यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में कोविड-19 टीकाकरण हेतु प्रशासन की ओर से स्वीकृत किए गए पांच टीकाकरण बूथों के प्रबंधन एवं तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल के डायरेक्टर क्लिनिकल सर्विसेज डॉक्टर राहुल शुक्ला एवं हेल्थ चेकअप एवं वैक्सीनेशन विभाग की प्रमुख डॉक्टर रूबी बंसल ने अधिकारियों को कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों की जानकारी से अवगत कराया। डॉ राहुल शुक्ला ने बताया कि अस्पताल में आ रहे नियमित मरीजों को कोई असुविधा न हो ऐसे किसके लिए कोविड-19 टीकाकरण हेतु हॉस्पिटल की एक अलग बिल्डिंग को प्रयोग में लाया जा रहा है जिसका एंट्रेंस एवं एग्जिट दोनों ही अस्पताल की मेन बिल्डिंग से अलग है। इस बिल्डिंग में कोविड-19 टीकाकरण हेतु रजिस्ट्रेशन केंद्र, प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण बूथ, ऑब्जरवेशन बेड एवं आईसीयू की भी व्यवस्था की गई है।