प्रगति, कृतिका और आदित्या ने बाजी मारी
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ लाॅ इंस्टीट्यूट की ओर से मानवाधिकार दिवस पर आनलाइन आयोजित वाक प्रतियोगिता में 250 विद्यार्थियों ने भाग लेकर मानवाधिकार और उसके संरक्षण विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। इनमें से तीन विद्यार्थी प्रगति, कृतिका और आदित्या क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय चुने गये। सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टीफिकेट प्रदान किया गया। मेवाड़ लाॅ इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डाॅ. आरपी उपाध्याय ने जज की भूमिका अदा की। सभी विद्यार्थियों व शिक्षण स्टाफ ने मानवाधिकार सुरक्षा के दायित्वों का संकल्प भी लिया। डाॅ. उपाध्याय के अलावा मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने मानवाधिकार सुरक्षा व दायित्वों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हर बार मेवाड़ लाॅ इंस्टीट्यूट में मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है लेकिन कोरोनाकाल के कारण इस साल इसे आनलाइन आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि मेवाड़ शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। हर हाल में यह संकल्प अधूरा नहीं रहेगा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।