एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज, गाजियाबाद में डा. अब्दुल कलाम कला एवं साहित्य महोत्सव का आगाज हो गया। जिले के 60 तकनीकी संस्थानों से विभिन्न संकायों ;बी.टेक/एम.टेक, बी फार्म/एम.फार्म, एम.बी.ए, एम.सी.ए आदिद्ध के छात्र/छात्रायें इसमें भाग ले रहे हैं। इस कला एवं सांस्कृतिक उत्सव के तहत विभिन्न प्रतिस्पधायेें जैसे-रंगोली और मेंहदी, कोलाज मेकिंग एवं उसी स्थान पर पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग व कार्टूनिंग, बैटल आॅफ बैंड्स व लोक आॅर्केस्ट्रा, फैशन जलवा व ग्रुप डांस, आर्ट फार्म बेस्ट एंड ड्यूट डांस आदि का आयोजन किया जा रहा हैे। डा. अब्दुल कलाम कला और सांस्कृतिक उत्सव के उद्घाटन समारोह में संस्थान के अध्यक्ष नीरज गोयल, उपाध्यक्ष सचिन गोयल, सलाहकार रघुनंदन कंसल, निदेशक प्रो. शैलेश तिवारी एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। मुख्य रूप से ए.के.जी.ई.सी, आर.के.जी.आई.टी, के.आई.ई.टी, के.ई.सी, एच.आर.आई.टी, बी.बी.डी.आई.टी, ए.बी.ई.एस.आई.टी, ए.के.जी.आई.एम, आर.डी.ई.सी, आई.एम.एस.ई.सी काॅलेज के छात्रों की उपस्थिति रही। डा. अब्दुल कलाम कला और सांस्कृतिक उत्सव के अन्र्तगत नुक्क्ड़ नाटक में आर.के.जी.आई.टी ने प्रथम, ए.के.जी.ई.सी ने द्वितीय व एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज ने तृतीय स्थान तथा ग्रुप डांस प्रतियोगिता में के.ई.सी ने प्रथम, आई.पी.ई.सी ने द्वितीय व एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के संयोजन में अनमोल जैन, शरद भारद्वाज, आरती शर्मा एवं विनोद कुमार का मुख्य योगदान रहा।