एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज गाजियाबाद में इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ज्ञान दीक्षा संस्कार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन ए.के.टी.यू. लखनऊ तथा देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के मध्य किये गये अनुबन्ध के अनुसार कराया गया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए देव संस्कृति विश्वविद्यालय की ओर से डा. शिवनारायण के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल संस्थान में पहुंचा। ज्ञान दीक्षा संस्कार का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से किया गया। इसके बाद प्रथम वर्ष की विभागाध्यक्ष प्रो. जया सिंह ने सभी अतिथियों का अभिवादन किया और छात्रों को इस कार्यक्रम के महत्व से अवगत कराया। दीक्षा संस्कार का प्रारम्भ गायत्री मंत्र से किया गया। इसके बाद धर्मेन्द्र ने भजन श्हमें शक्ति दो, हमें शक्ति दोश् गाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। प्रज्ञ गीत श्अद्वितीय है गुरुओं का निर्माणश् के माध्यम से छात्रों को गुरुओं का महत्व बताया गया। कार्यक्रम में सभी छात्रों को सत्य बोलने, धर्म के अनुसार आचरण करने, माता-पिता एवं गुरुओं का सम्मान करने, उच्च चरित्र का आचरण करने तथा राष्ट्र के प्रति सम्मान व समर्पण का भाव रखने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम के अंत में देव संस्कृति विश्वविद्यालय से आये प्रतिनिधियों ने संस्थान की प्रबंधक समिति के वरिष्ठ मार्गदर्शक रघुनंदन कंसल, प्रथम वर्ष की विभागाध्यक्ष प्रो. जया सिंह तथा उप-विभागाध्यक्ष डा. आर.आर. पाण्डा को सम्मानित किया।