रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने किया धमाल
-विद्यार्थी मेवाड़ से मिले संस्कारों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाएं-डाॅ. गदिया
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के आडिटोरियम में बीएड व डीएलएड के विद्यार्थियों का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गीत व कविताओं के जरिये खूब धमाल किया। मेवाड़ में पढ़ाई के दौरान प्राप्त अनुभवों को विद्यार्थियों ने सबसे सांझा किया। इस दौरान बीएड विभाग की ओर से छात्र अजय यादव मिस्टर फेयरवेल व श्वेता केन मिस फेयरवेल चुनी गईं। जबकि डीएलएड की तरफ से छात्र धीरेन्द्र्र सिरोही मिस्टर फेयरवेल और लक्ष्मी का मिस फेयरवेल के रूप में चुनाव हुआ। इस अवसर पर मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने जो अच्छाइयों के पाठ मेवाड़ में सीखे हैं, उन्हें आम जनमानस तक पहुंचाएं। जो शिक्षा के संस्कार प्राप्त किये हैं, उन्हें अपने जीवन में अवश्य ढालें। अगली पीढ़ी तक कैसे ये संस्कार पहुंचें, इसके बारे में योजनाबद्ध तरीके से विचार करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी देशभक्ति को बढ़ावा दें। सह-अस्तित्व की भावना का विकास करें। सभी का सम्मान करते हुए सभी को साथ लेकर चलें। देशभक्ति व संवेदनशीलता एक पीढ़ी दूसरी पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास जरूर करे। यही एक अच्छे व योग्य शिक्षक की निशानी होती है। इस मौके पर मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल समेत शिक्षा विभाग का समस्त शिक्षण स्टाफ मौजूद रहा।