गाजियाबाद। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में माँ हंसवाहिनी साहित्यिक मंच एवं भारतीय साहित्यिक विकास मंच के संयुक्त तत्वावधान में वसुंधरा स्थित श्रीदुर्गा पैलेस बैंक्वेट हाल में भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। स्थानीय पार्षद आशा भाटी इसमें मुख्य अतिथि रहीं। अध्यक्षता की वरिष्ठ गीतकार अशोप मधुप ने। विशिष्ट अतिथियों में कवयित्री मीरा शलभ, पुष्पा विसेन, गुड़गांव से पधारे शायर विमलेंदु सागर, रामकिशोर उपाध्याय, डॉ. चेतन आनंद एवं अनिल मीत शामिल रहे। कवयित्री शोभा सचान ने सरस्वती वंदना की। कार्यक्रम का शानदार संचालन ममता लड़ीवाल ने किया। साहिबाबाद क्षेत्र के विधायक सुनील शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे, जिनका सम्मान किया गया। पार्षद आशा भाटी एवं नरेश भाटी को जगदीश मीणा ने पगड़ी पहनाकर विशेष सम्मान किया। ट्रू मीडिया के संपादक ओमप्रकाश प्रजापति ने भी पार्षद आशा भाटी का सम्मान किया। कवि सम्मेलन में ज्यादातर सभी कवियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रचनाओं का पाठ किया। जगदीश मीणा, रजत देहलवी, ममता लड़ीवाल, मनोज कामदेव, संजय गिरि ने आयोजक के तौर पर कार्यक्रम को व्यवस्थित रखा। आनंद वाटिका परिवार के सदस्यों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सभी कवियों को तन्मयता से सुना। अन्त में जगदीश मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।