मेवाड़ में मतदाता दिवस पर हुए अनेक जागरूकता कार्यक्रम
शपथ ग्रहण समारोह, पोस्टर मेकिंग, रैली और जागरूकता शिविर भी किये आयोजित
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस ने जिला प्रशासन के आह्वान पर विद्यार्थियों व क्षेत्रीय मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नुक्कड़ नाटक, रैली के अलावा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। बीएड व डी.एल.एड. के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया। मेवाड़ के विद्यार्थियों ने सुबह ‘वोट हमारा अधिकार है’ शीर्षक से कैम्पस में बाद में वसुंधरा सेक्टर 6 स्थित आदर्श पार्क में नुक्कड़ नाटक किया। इसमें विद्यार्थियों ने इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों व लोगों को देश के प्रति उनके कर्तव्यों व अधिकारों की जानकारी बड़े सहज और चुटीले अंदाज में दी। विद्यार्थियों को कलाकारों ने बताया कि कैसे अपने वोट देने के अधिकार का प्रयोग कर देश में परिवर्तन की नई बयार बहाई जा सकती है। इसके बाद हाथों में पोस्टर, बैनर व तख्तियां लेकर विद्यार्थियों ने वसुंधरा इलाके में रैली निकाली। लोगों को वोट देने के लिए जागरूक किया। उन्होंने मतदाताओं को बताया कि वोट क्यों दिया जाए। इसके क्या फायदे हैं। मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस ने शपथ ग्रहण समारोह, पोस्टर मेकिंग, रैली और जागरूकता शिविर जैसे कार्यक्रम अपने यहां आयोजित किये। इसके अलावा मेवाड़ कैम्पस में मतदाता जागरूकता शिविर लगाकर विद्यार्थियों को वोट की महत्ता बताई गई। साथ ही सम्बंधित साहित्य भी वितरित किया।