गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने झंडारोहण कर कृतज्ञ राष्ट्र को किया नमन
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स आडिटोरियम में गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य, कविताएं, नाटकों व सम्भाषणों के जरिये अपने गणतंत्र को कृतज्ञ भाव से याद किया गया। गणतंत्र दिवस की सुबह मेवाड़ इंस्टीट्यूशन्स की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने इंस्टीट्यूशंस परिसर में तिरंगा फहराया। मेवाड़ परिवार ने राष्ट्रगान गाकर अपनी भावांजलि देष को समर्पित की। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना व वंदेमातरम से समारोह की विधिवत शुरुआत की। समारोह की सबसे आकर्षक प्रस्तुति देश को आजाद कराने में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों पर आधारित संगीतमयी नाटिका रही। शहीद चंद्रशेखर आजाद, शहीद भगत सिंह और महात्मा गांधी के देश के लिए अमूल्य योगदान को बेहतरीन तरीके से मंचित किया गया। हर्षित शर्मा, यशी, वैशाली, मोहित, अंजु चैधरी, सोहन रजक, संजीव, रितिक एंड ग्रुप, कीर्ति, अमन शर्मा, दिव्या भाकुनी, मोनिका एंड ग्रुप, शिवांग, सुधा आदि विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने खूब समां बांधा। मेवाड़ आडिटोरियम में डाॅ. अलका अग्रवाल ने कहा कि पिछले 71 वर्षों में माना हमारे देष ने खूब तरक्की की है। लेकिन आज भी कुछ समस्याएं चुनौती बनकर हमारे सामने खड़ी हैं। जैसे-रोजगार, नारी सम्मान, सुरक्षा, देशभक्ति का जज्बा, युवाओं को सही दिशा देने वाली शिक्षा, मीडिया की भूमिका आदि। उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों का सामना डटकर करना होगा। इसके लिए एकजुट होकर सही निर्णय लेने की आवश्यकता है। डाॅ. अलका अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि मेवाड़ देशभक्ति के कार्यक्रमों के जरिये पूरे एनसीआर में धूम मचाये हुए है। संचालन निधि शर्मा व प्रीति रुहेला ने किया।