मेवाड़ में धूमधाम से मनाई गयी नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती

देश में सिर्फ एक ही नेता हैं सुभाषचंद्र बोस-डाॅ. गदिया
युवा कवि सम्मेलन में कवियों ने लगवाये खूब ठहाके

गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर 4सी स्थित मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के आडिटोरियम में आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह में विद्यार्थियों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को देशभक्तिमय बना दिया। क्या भाषण, क्या गीत और क्या कविताएं, एक से बढ़कर एक थीं। इसके साथ ही आयोजित युवा कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवियों ने खूब ठहाके लगवाये। देशभक्ति की कविताएं सुनकर पूरा आॅडिटोरियम वंदेमातरम व जय हिन्द के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि नेताजी सुभाष कभी मर नहीं सकते, वह अमर हैं, अमर रहेंगे। नौजवानों में एकता का जज्बा नेताजी के देशहित में किये गये कार्यों से ही भरा जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश के नेता सिर्फ एक ही रहेंगे और वह हैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस। उन्होंने दावा किया कि अगर नेताजी होते तो हमें पूरा अखंड भारत मिलता। बर्मा, भूटान और पाकिस्तान नहीं बनता। अगर नेताजी का रंगून रेडियो पर दिया गया भाषण सुन लिया जाए तो पता चलता है कि नेताजी अखंड भारत पाने के लिए कितना संघर्षरत थे। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे साल में एक देशभक्त जरूर तैयार करें। देशभक्ति व संवेदनशीलता के भाव उसमें भरें। फिर देखना देश का माहौल किस प्रकार बदलता है। उन्होंने कहा कि तेज रोशनी आने से पहले घना अंधेरा होता है। ठीक ऐसे ही आज देश घने अंधेरे में है। लेकिन फिर कोई सुभाष आएगा और देश पर छाया अंधेरा दूर करेगा। इससे पूर्व डाॅ. गदिया आदि अतिथियों ने मां शारदे, भारत माता व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित किये। दिव्यांशु, शिवानी सिंह, अंजु एंड ग्रुप, ईशु अग्रवाल, ज्योति, रूबी यादव, छवि, हर्षित, सत्ना एंड ग्रुप आदि विद्यार्थियों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इसके बाद हुए कवि सम्मेलन में आलोक बेजान, प्रतीक गुप्ता, ऐलेश अवस्थी, कुशल कुशवाहा और स्वदेश यादव ने अपनी कविताओं से सबका मन मोह लिया। सफल संचालन स्वदेश यादव ने किया। अंत में संस्थान की ओर से चेयरमैन डाॅ. गदिया व निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने सभी कवियों को शाॅल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *