प्रख्यात शिक्षाविद् एंव एमिटी विश्वविद्यालय दुबई की पूर्व अधिकारी श्रीमती मरियम शेख को जीआईएसआर फांउडेशन द्वारा नोएडा के पार्क एसेंट होटल में आयोजित कार्यक्रम इंटरनेशनल इंस्पाइरेशनल वूमेन अवार्ड 2020 में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के पूर्व अध्यक्ष डा डी एस चाौहान द्वारा ‘‘ लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड फाॅर वूमेन इन द नाॅन प्राफिट’’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में गाजियाबाद की मेयर श्रीमती आशा शर्मा, एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा (श्रीमती) बलविंदर शुक्ला सहित कई महिला शिक्षाविद्, उद्यमी, समाजसेवी आदि लोग उपस्थित थे। विदित हो कि इस कार्यक्रम इंटरनेशनल इंस्पाइरेशनल वूमेन अवार्ड 2020 का आयोजन जीआईएसआर फांउडेशन जो गैर लाभ संस्था है द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उददेश्य महिलाओं द्वारा समाज में परिवर्तन लाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में किये गये कार्यो की क्षमता को पहचान एंव स्वीकार करके उनका सम्मान करना है। इस कार्यक्रम में भौगोलिक सीमा से परे असाधारण महिलाओं की प्रतिबद्धता, साहस एंव आत्मविश्वास का उत्सव मनाया गया। प्रख्यात शिक्षाविद् एंव एमिटी विश्वविद्यालय दुबई की पूर्व अधिकारी श्रीमती मरियम शेख ने संबोधित करते हुए कहा कि इस अवार्ड को प्राप्त करके उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हुुई है और यह उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में और भी बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि उन्होनें कई अंर्तराष्ट्रीय संस्थानों में कार्य किया है और एमिटी दुबई कैपस में मिले अनुभव ने उन्हें जीवन में सीखने एंव जीवन में आगे बढ़ने के लिए सदैव प्रेरित किया है। आज मुझे प्राप्त सम्मान के लिए मै अपने छात्रों, शिक्षकों, परिवार के लोगों सहित एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चाौहान का धन्यवाद करती है जिन्होनें सदैव मेरा मार्गदर्शन किया है। श्रीमती शेख ने कहा कि अभी मेरे जीवन का उददेश्य पूर्ण नही हुआ है और मै सदैव शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करती रहंूगी। गाजियाबाद की मेयर श्रीमती आशा शर्मा ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज अपनी बहनों की उपलब्धियों का सम्मान होते देख अंत्यत प्रसन्नता हो रही है। मै यहां उपस्थित हर व्यक्ति का वंदन एंव अभिनंदन करती हूं। आज महिलाये हर क्षेत्र मेे विषम परिस्थिती को सम बनाते हुए आगे बढ़ रही है और निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि मै सभी बहनो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आने वाली पीढ़ी को कहना चाहती हूं कि हर परिस्ेिथती में अपने आत्मबल एंव साहस को बनाये रखें। निरंतर प्रयास करते रहे आप अवश्य सफल होगीं। एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा (श्रीमती) बलविंदर शुक्ला ने उपस्थित अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में हर कोई चाहता है कि उसके द्वारा किये गये कार्यो को सराहा जाये। महिलाओं को जीवन के दोनों छोरों पर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, एक तरफ परिवार को संभालना पड़ता है वही दूसरी ओर नौकरी या व्यापार के साथ सामंजय्स बैठाना पड़ता है जिसके लिए आपकों अंदर से मजबूत होना पड़ता है। यही मजबूती आपको उस सफलता को अर्जित करने में सहायक होती है जिसे आज आप और हमने प्राप्त किया है। लोग आज हर क्षेत्र मे बहु कार्यक लोग तलाशते है जबकी महिलायें पैदाइशी बहु कार्य में निपुण होती है। डा शुक्ला ने कहा कि स्वंय पर विश्वास रखें और अपने कार्य पूरे मनोयोग से करे, आप एक दिन अवश्य सफल होगी। हम परिवर्तन कारक है जो समाज, देश एंव विश्व में एक दिन अवश्य परिवर्तन लायेंगी। इस अवसर पर एएनजेड बेंगलूरू सर्विस सेंटर की एमडी श्रीमती पंकजम श्रीदेवी, श्रीमती बिंदु श्रीवास्तव, डा लक्ष्मी राधाकृष्णन सहित जीआईएसआर फांउडेशन के व्यवस्थापक श्री मयंक सिंह उपस्थित थी। कार्यक्रम के दौरान अकादमिक, बैकिंग, फाइनेंस, स्कूल, प्रशासनिक, औद्योगिक आदि क्षेत्र में सफलता हासिल करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया।