आठ महीनों में ही बनाईं रंगीन, आकर्षक व खूबसूरत पोशाकें
-समारोह में अतिथियों ने की जमकर सराहना
-बच्चियों को प्रशिक्षण देकर स्वावलम्बी बनाना पुण्य का कार्य-पांडे
-अरिहंत ट्रस्ट के कार्य सराहनीय-सलामत
-प्रशिक्षण पाने के बाद और लड़कियों को प्रशिक्षित करें छात्राएं-डाॅ. गदिया
-और सरकारी स्कूलों में भी ट्रस्ट खोलेगा प्रशिक्षण केन्द्र-डाॅ. अलका
गाजियाबाद। चंद्रपुरी स्थित एमबी गल्र्स स्कूल में अरिहंत चेरिटेबल एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से संचालित मुफ्त सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र से प्रशिक्षित छात्राओं द्वारा बनाई गईं पोशाकों को देखकर लोग अभिभूत हो उठे। डेढ़ सौ से अधिक पोशाकें तो परम्परागत और आज के फैशन के हिसाब से तैयार की गई हैं। जिन्हें देखकर लगा ही नहीं कि इन्हें मात्र आठ महीनों के प्रशिक्षण के बाद गरीब छात्राओं ने बनाया है। एक समारोह में इन पोशाकों का सार्वजनिक प्रदर्शन किया गया। गाजियाबाद नगर निगम के अपर मुख्य नगर अधिकारी आरएन पांडे, वरिष्ठ पत्रकार सलामत मियां, मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया, एमबी गल्र्स काॅलेज की प्रधानाचार्या डाॅ. हेमलता राजपूत, अरिहंत चेरिटेबल एजुकेशनल ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. अलका अग्रवाल इस अवसर पर प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सफल संचालन कवि व पत्रकार डाॅ. चेतन आनंद ने कुशलतापूर्वक किया। समारोह में अपर मुख्य नगर अधिकारी आरएन पांडे ने कहा कि ट्रस्ट के कार्यों को देखकर वे बहुत प्रभावित हुए हैं। अच्छा हो कि नगर निगम के अन्य विद्यालयों के बच्चों को भी ट्रस्ट प्रशिक्षण केन्द्र खोलकर प्रशिक्षित करे। उन्होंने इसे बच्चियों के हित में स्वावलम्बी बनाने वाला पुण्य कार्य बताया। वरिष्ठ पत्रकार सलामत मियां ने कहा कि काॅलेज में ट्रस्ट को एक प्लेटफार्म देकर बच्चियों को प्रशिक्षित करने का मौका प्रदान करना बेहद उत्साहजनक है। बच्च्यिां प्रशिक्षित होकर स्वावलम्बी बनेंगीं। जो पोशाकें बच्च्यिों ने कम समय में तैयार की हैं, वे काफी खूबसूरत व आकर्षक हैं। मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि गरीब तबके की लड़कियों को प्रशिक्षित करने का जो बीड़ा ट्रस्ट की अध्यक्ष डाॅ. अलका अग्रवाल ने उठाया है, वह सराहनीय और प्रशंसनीय है। इससे लड़कियां अवश्य ही लाभान्वित होंगीं और इसे करियर के रूप में चुनेंगीं। करियर ही नहीं चुनेंगीं बल्कि अन्य बच्चियों को भी प्रशिक्षित करेंगीं। आभार व्यक्त करते हुए ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. अलका अग्रवाल ने कहा कि ट्रस्ट और भी सरकारी विद्यालयों में प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना कर लड़कियों को स्वावलम्बी बनाएगा। ट्रस्ट का यह संकल्प है। लड़कियों को प्लेसमेंट भी दिया जाएगा। कम समय में छात्राओं को अच्छी तरह से प्रशिक्षित करने के लिए उन्होंने ट्रेनर लक्ष्मी व नेहा का आभार व्यक्त किया। समारोह में लड़कियों को सिलाई व कंप्यूटर में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर प्रमाण पत्र, उपहार व कुर्तियां देकर पुरस्कुत किया गया। अतिथियों को शाॅल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। प्रियंका कश्यप, शाहीन, जेबा, लक्ष्मी सोनी व मुस्कान ने अपने विचारों में ट्रस्ट से प्रशिक्षित होने पर खुशी जाहिर की और इसके प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नितिन, योग शिक्षिका प्रमिला सिंह, शोभा आदि भी मौजूद थे।