नई दिल्ली। छात्रों को चुनौतियों का सामना वीर योद्धा बनाने के मकसद से एमिटी इंटरनेशनल स्कूल साकेत में ‘वीर योद्धा’ नाम से वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ न्यू देल्ही म्युनिसिपल काउंसिल (एनडीएमसी) की सचिव डाॅ. रश्मि सिंह वैज्ञानिक ‘जी’ एसएस कोहली, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल्स की डाॅ. अमिता चौहान एवं एमिटी इंटरनेशनल स्कूल साकेत की प्रधानाचार्या दिव्या भाटिया ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर एमिटी ह्यूमिनिटी फाउंडेशन की चेयरपरसन पूजा चौहान, एमिटी स्कूल आफ फाइन आर्ट एंड एमिटी स्कूल आॅफ फैशन टेक्नोलाॅजी की चेयरपरसन दिव्या चौहान, रितनंद बलवेद एजुकेशन फाउंडेशन के ट्रस्टी आनंद चौहान एवं अजय चौहान भी उपस्थित थे। समारोह में छात्रों द्वारा आक्रेस्ट्रा कार्यक्रम, उल्लास, शक्ति की आराधना, नृत्य प्रस्तुति सहित देश की आजादी एवं उत्थान में योगदान देने वाले राजा अशोक, राजा चोला, शिवाजी द ग्रेट मराठा, मराठी नृत्य, रानी लक्ष्मीबाई, महाराजा रंजीत सिंह, भगत सिंह, महात्मा गांधी आदि के बारे में नृत्य नाटक ’वीर योद्धा’ प्रस्तुत किया गया। न्यू देल्ही म्युनिसिपल काउंसिल (एनडीएमसी) की सचिव डाॅ. रश्मि सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम में छात्रों एवं शिक्षकों की मेहनत दिख रही है। एमिटी स्कूल में किया गया यह कार्यक्रम एवं विषय वर्तमान समय में और भी महत्वपूर्ण हो जाता है, जब हमें बच्चों को चुनौतियों एवं समस्या से निपटने के लिए आत्मविश्वासपूर्ण साहसिक वीर योद्धा बनाना है। आज कुपोषण, प्रदूषण, लिंग भेद, भेदभाव, कचरा प्रबंधन आदि रोज नई चुनौतियां आगे आ रही हैं, जिसके निवारण के लिए बड़ों ही नही बच्चों को भी तैयार करना होगा। वैज्ञानिक ‘जी’ एसएस कोहली ने कहा कि वार्षिक उत्सव में छात्रों की उपलब्धियों का उत्सव मनाया जाता है। आज हमें अपने छात्रों पर गर्व है। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल्स की चेयरपरसन डाॅ. अमिता चौहान ने अतिथियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति ने हम सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। ऐसा लग रहा है जैसे कोई व्यवसायिक कलाकारों ने प्रस्तुति दी हो। एमिटी में हम छात्रों को बेहतरीन शिक्षा के साथ कला एवं संस्कृति के माध्यम से वीर योद्धा बनने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा शिक्षण, खेलकूद प्रतियोगिताओं, कला प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।