-24 नवंबर को निकलेगी कलश यात्रा
-एक दिसम्बर को होगा विशाल भंडारा
-प्रतिदिन विद्यार्थियों के लिए संस्कारशाला का भी आयोजन होगा
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ संस्थान में 24 नवंबर से श्रीराम कथा का सप्ताहभर आयोजनकरेगा। कथा वाचन सुप्रसिद्ध संत अतुल कृष्ण भारद्वाज करेंगे। संत अतुल कृष्ण की ओर से प्रत्येक दिन दिन सायं चार बजे से पहले तक विद्यार्थियों, शिक्षकों औरआसपास के लोगों के लिए संस्कारशाला आयोजित हुआ करेगी। यह जानकारी मेवाड़ संस्थान के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि 24 नवम्बर को ही श्रीराम कथा से पहले दोपहर 2 बजे भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा मेवाड़ संस्थान सेक्टर 4सी से वार्तालोक सोसायटी, आदर्श पार्क से मेन मार्केट होते हुए मेवाड़ संस्थान के गेट नंबर दो पर समाप्त होगी। उन्होेंने बताया कि श्रीराम कथा के दौरान समाज के विभिन्न वर्गों की हस्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा। 30 नवंबर को कथा का समापन होगा। एक दिसम्बर को भंडारे का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि अतुल कृष्ण की हिन्डनपार क्षेत्र में पहली बार मेवाड़ संस्थान में श्रीराम कथा हो रही है। अतुल कृष्ण की ओर से प्रत्येक दिन दिन सायं चार बजे से पहले तक विद्यार्थियों, शिक्षकों और आसपास के लोगों के लिए संस्कारशाला आयोजित हुआ करेगी।