गाजियाबाद। विश्व सीओपीडी डे पर यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी जागरूकता व्याख्यान एवं मुफ्त फेफड़ा जांच शिविर लगाया गया। इसमें 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में एक न्यूजलेटर का भी विमोचन हुआ। साथ ही लोगों को फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए एक्सरसाइज भी सिखाई गई। यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी की मेन लॉबी में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ फेफड़ा एवं एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केके पांडे ने लोगों को बताया कि 40 वर्ष से ऊपर के लोगों में फेफड़ों की समस्या होने पर उसे सीओपीडी कहा जाता है। उन्होंने बढ़ते हुए प्रदूषण एवं सीओपीडी बीमारी के दुष्प्रभावों से बचने हेतु चार चीजों पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपना खानपान ठीक रखना चाहिए और प्रतिदिन स्वास्थ्य संबंधी व्यायाम करना चाहिए। ठंड शुरू होने से पहले हर साल फ्लू की वैक्सीन एवं हर 5 साल में निमोनिया वैक्सीन या निमोनिया का टीका लगवाना चाहिए। यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर सुनील डागर एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ राहुल शुक्ला, डॉक्टर केके पांडे, डॉक्टर अंकित सिन्हा ने न्यूजलेटर का अनावरण किया। वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मुबारक ने लोगों को फेफड़ों को स्वस्थ रखने की एक्सरसाइज सिखाई। वरिष्ठ डायटिशियन भावना गर्ग ने खान-पान संबंधी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर लोगों की निःशुल्क ब्लड प्रेशर एवं फेफड़ों की स्पायरोमेट्री द्वारा जांच की गई। लोगों को प्रदूषण से बचने हेतु मास्क भी निःशुल्क बांटे गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर पी एन अरोड़ा ने सभी आयोजन कर्ताओं को बधाई दी एवं कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहना चाहिए जिससे कि समाज के हर नागरिक को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके ।