एकता दिवस पर बच्चों ने मार्च निकाला

गाजियाबाद। वकील कॉलोनी स्थित सीएसएचपी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में बच्चों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में जानकारी दी गई। स्कूल की डायरेक्टर सविता गुप्ता ने बताया कि कैसे सरदार पटेल ने सभी रियासतों को भारतीय ध्वज के नीचे एक किया और अखंड भारत का निर्माण किया। स्कूल की शैक्षिक प्रमुख तानिया ने सरदार पटेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वास्तव में सरदार पटेल अटल इरादे वाले महापुरुष थे। वे जो ठान लेते थे वह करके रहते थे। इससे पहले स्कूल के बच्चों द्वारा एकता के लिए मार्च निकाला गया। एक मानव श्रृंखला बनाई गई। एकता के लिए दौड़ का आयोजन किया गया। जिसे स्कूल की डायरेक्टर सविता गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य व सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *