एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज में जेनरो-19 का रंगारंग समापन

एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज, गाजियाबाद में पिछले 9 सालों से वार्षिक टेक्नो-कल्चरल फेस्ट जेनरो का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष यह आयोजन 14 अक्टूबर, 2019 से शुरू होकर 16 अक्टूबर, 2019 तक चला। इसकी स्थापना के बाद से, यह दिल्ली-एनसीआर के आसपास के छात्रों के बीच एक बहुत प्रतिष्ठित कार्यक्रम हो गया है। इस कार्यक्रम में तकनीकी, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। पहले दिन 14 अक्टूबर के लिए विशेष आकर्षण अस्मिता थिएटर ग्रुप द्वारा नाटक ‘एक मामूली आदमी’ का मंचन किया गया। यूथ संसद, गायन और नृत्य ईवेंट, वाद-विवाद, रोबो युद्ध आदि जैसे कई कार्यक्रमों का उत्साहपूर्वक आयोजन हुआ। तकनीकी कार्यक्रम में कोडिंग के 30 घंटे से अधिक समय के साथ हैकेथाॅन और हैक्टेक जैसे कठोर कोडिंग प्रोग्राम में छात्रों ने भाग लिया। दूसरे दिन 15 अक्टूबर 2019 को फैशन शो, ग्रुप डांस, अस्तित्व बैंड, बाइक स्टंट व डी.जे. कार्निवोर आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अंतिम दिन जेनरो-19 में स्टैंड-अप काॅमेडी युवा हिट विजय यादव और प्रसिद्ध बाॅलीवुड गायक जस्सी गिल व बब्बल राय द्वारा लाइव कंसर्ट का अयोजन किया गया। जेनरो प्रसिद्ध इंटर काॅलेज, टेक्नो-सामाजिक-सांस्कृतिक उत्सवों में से एक है। काॅलेज अध्यक्ष नीरज गोयल, उपाध्यक्ष सचिन गोयल, सलाहकार रघुनंदन कंसल, प्रबंधन राजश्री गोयल, निदेशक प्रो. शैलेष तिवारी एवं अन्य विभागों के अध्यक्षों ने जेनरो-19 में आयोजित कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया। छात्रों में कार्तिकेय सिंह, कुनाल त्यागी, प्रियांशु त्यागी एवं पूरी जेनरो-19 टीम का भरपूर सहयोग रहा।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *