बिज़नेस डेलिगेशन का करेंगे नेतृत्व
कौशांबी गाजियाबाद के यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पीएन अरोड़ा एवं डायरेक्टर उपासना अरोड़ा 18 और 19 अक्टूबर को मनीला फिलीपींस का उच्चस्तरीय शिष्टमंडल के साथ दौरा करेंगे। गाजियाबाद शहर को लगातार अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों से लाभान्वित कराते हुए डॉ पीएन अरोड़ा ने गाजियाबाद का नाम विश्व पटल पर फिर से रोशन करने का प्रयास किया है। उल्लेखनीय है कि भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में दो दिवसीय भारतीय बिजनेस डेलिगेशन के मनीला फिलिपींस दौरे के दौरान चौथी एशियन इंडिया एक्सीलेंस एंड अचीवमेंट अवॉर्ड कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भारत के 32 विशिष्ट चयनित उद्यमियों में से डॉ पीएन अरोड़ा एवं श्रीमती अरोड़ा को भी चयनित किया गया है। वे इस दौरे में भारत के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।
डॉ. पीएन अरोड़ा ने कहा कि इस दौरे के दौरान उनका मुख्य लक्ष्य भारत के चिकित्सा क्षेत्र को समग्र रूप से विकसित करने एवं भारतीय डॉक्टरों की प्रतिभा को विश्व पटल पर लाने के लिए एवं विश्वस्तर पर हो रहे नवीनतम प्रयोगों एवं तकनीकी की जानकारी लेकर उसे भारतवर्ष में उपलब्ध कराने हेतु उनका प्रयास रहेगा।