एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज, गाजियाबाद में तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव जेनेरो 2019 का का शुभारम्भ संस्थान के महासचिव नीरज गोयल, सचिव सचिन गोयल, सलाहकार रघुनंदन गोयल, प्रबंधन राजश्री गोयल तथा सभी विभागों के अध्यक्षों की उपस्थिति में मां सरस्वती के पूजन के साथ हुआ। पूरा काॅलेज परिसर महोत्सव की थीम काॅमिक काॅन पर सजा हुआ है। काॅलेज परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जैसेः नृत्य प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, बैटल आफ बैंड्स, छात्र संसद, रोबो वाॅर, रोबो रेस, ड्रोन रेस, हैकेथोन आदि। काॅलेज के छा़त्र व अन्य काॅलेज के छात्र भी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। काॅलेज में अरविन्द गौर द्वारा निर्देशित नाटक एक मामूली आदमी का मंचन अस्मिता थिएटर द्वारा किया गया। दर्शकों ने मंचन को उत्साह के साथ देखा तथा नाटक की सराहना की।