गाजियाबाद। एबीईएस इंन्जीनियरिंग काॅलेज के करीब 40 छात्रों के समूह ने गोद लिये पांच गांवों मसूरी, कुशलिया, कन्नौज, मटियाला, मोहद्दीनपुर-डबारसी में वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम का संचालन उन्नत भारत अभियान के तहत नोडल आॅफिसर प्रो. रोहित रस्तोगी व शादूल वीर विक्रम, दिव्यांशु जायसवाल तथा अन्य छात्रों ने किया। जिसके अन्तर्गत ग्रामीणों को प्लास्टिक के खतरे के बारे में जानकारी दी और कपड़े के थैले देकर प्लास्टिक, पाॅलिथीन को बन्द करने के लिए जागरूक किया। छात्रों ने आईआईटी दिल्ली में भी अपने कार्यो का प्रस्तुतीकरण किया। संस्थान के अध्यक्ष नीरज गोयल, उपाध्यक्ष सचिन गोयल, सलाहकार रघुनंदन कंसल एवं निदेशक प्रो0 शैलेश तिवारी ने इस कार्य की सराहना की तथा अपना समर्थन दिया।