एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज, गाजियाबाद में प्रथम वर्ष के छात्रों के स्वागत के लिए द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा फ्रेशर्स पार्टी ‘कार्येडियम’ का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन विभागाध्यक्ष प्रो. जया सिंह ने पीप प्रज्ज्लित कर किया। उन्होंने छात्रों को संस्थान की गरिमा, उच्च मूल्यों व मापदंडों से अवगत कराया और उन्हें भविष्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर नीरज गोयल ने कहा कि द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत करना पारंपरिक ही नहीं सौहार्द्रपूर्ण संबंधों की शुरुआत भी है। कार्यक्रम में छात्रों ने गीत-संगीत की प्रस्तुति, सामूहिक और सोलो नृत्य करके अपनी बहुुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक और स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। संस्थान के महासचिव नीरज गोयल, सचिव सचिन गोयल, सलाहकार रघुनंदन कंसल एवं निदेशक प्रो. शैलेश तिवारी ने छात्रों की प्रतिभाओं की प्रशंसा की तथा सभी को बधाई दी।