नाटकों के जरिये विद्यार्थियों ने गांधी
के आदर्शों को अपनाने की सीख दी
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर पूरे सप्ताह गांधी के आदर्शों पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नाटकों के जरिये विद्यार्थियों ने गांधी जी के आदर्शों को अपनाने की सीख दी तो सम्भाषण, सेमिनार, निबंध प्रतियोगिता, बापू के भजन और कविताओं के माध्यम से विद्यार्थियों ने सप्ताह भर उनकी स्मृतियों को निरंतर ताजा बनाये रखा। पहले दिन निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बापू के जीवन पर अनेक रोचक जानकारियों से भरपूर निबंध लिखे। गांधी जी के देशहित व समाजहित में किये गये कार्यों पर एक दिन का सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। अपने विचारों से उन्होंने गांधी जी के कार्यों को बहुत अच्छे तरीके से रेखांकित किया। साथ ही संकल्प लिया कि सभी बापू के कार्यों को जन-जन तक फैलाएंगे। उन्हें अपने जीवन का हिस्सा भी बनाएंगे। गांधी जी पर क्विज भी रखा। इसमें विद्यार्थियों द्वारा गांधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। गांधी सप्ताह में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सबसे आकर्षण का केन्द्र था नाट्य मंचन। एक दर्जन से अधिक नाटक गांधी जी पर आधारित थे। अहिंसा, दया, करूणा, मैला प्रथा का अंत, दांडी मार्च, सत्याग्रह, स्वतंत्रता आंदोलन आदि को रोचक तरीके से विद्यार्थियों ने प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। नाटक प्रतियोगिता में गुरु गोविन्द सिंह एंड टैगोर ग्रुप प्रथम, चंद्रशेखर आजाद ग्रुप द्वितीय, विवेकानंद ग्रुप तृतीय और भगत सिंह व गांधी ग्रुप चेयरमैन अवार्ड से पुरस्कृत किये गये। सभी विद्यार्थी बीएड विभाग के थे। जबकि प्रोफेसर एसबी मुखर्जी व केशव कोहली निर्णायक की भूमिका में रहे। मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने बताया कि गांधी सप्ताह पहली बार मेवाड़ संस्थान में आयोजित किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ भाग लिया। उनका प्रयास है कि विद्यार्थी गांधी जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें। उनके आदर्शों को अपनाकर देश व समाज की मुख्यधारा से जुड़ें। मेवाड़ का मिशन भी विद्यार्थियों का सर्वागींण विकास करना है। संस्थान की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने गांधी सप्ताह में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया। उन्होेंने कहा कि मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस इस प्रकार के कार्यक्रम कराने के लिए प्रतिबद्ध है। यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी।