गाजियाबाद। एबीईएस. इंजीनियरिंग काॅलेज के एम¬सीए विभाग एवं एनआईटीटीटीआर. चंडीगढ द्वारा ’वेब सीमेटिंक’ के क्षेत्र मेें प्रयुक्त तकनीक के संबंध में पांच दिवसीय अल्पकालिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। एमसीए. विभाग के अध्यक्ष प्रो. देवेंद्र कुमार ने बताया कि इस अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम से प्रध्यापकांे, प्रधायापिकाओं को डाटा माइनिंग, वेब सीमेंटिक के क्षेत्र में प्रयुक्त नवीन तकनीक की जानकारी मिली। इस कार्यशाला का संचालन राजेश मौर्या एवं कल्पना द्विवेदी ने किया। काॅलेज के उपाध्यक्ष सचिन गोयल ने डाटा माइनिग, वेब सीमेटिंक की उपयोगिता के महत्व को बताया। अतं मे काॅलेज के अध्यक्ष नीरज गोयल ने भविष्य में इस प्रकार के आयोजन करने के लिए एम.सी.ए. विभाग को प्रोत्साहित किया।