प्रोफेसर गिरीश ने विद्यार्थियों को दिये तनावमुक्त रहने के महत्वपूर्ण टिप्स

मेवाड़ में ‘तनाव प्रबंधन’ पर रोचक सत्र आयोजित
गाजियाबाद। ब्रहमाकुमारीज के सुपरिचित प्रोफेसर ईवी गिरीश ने बहुत रोचक अंदाज में विद्यार्थियों को तनावमुक्ति के गंभीर पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी दिनचर्या को सुधारें, सदैव प्रसन्न रहकर हर मुसीबत का सामना करना सीखें। हमेशा अपने गुरु, माता-पिता, साथी और भगवान का आभार व्यक्त करना न भूलें। अगर हम ऐसा करेंगे तो समाज की चुनौतियों का आसानी से मुकाबला कर सकेंगे। उन्होंने अपने निराले अंदाज से सभी को एक घंटे तक खूब हंसाया।  वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के विवेकानंद सभागार में विद्यार्थियों व शिक्षकों को प्रोफेसर गिरीश ने तनाव से मुक्ति पाने के सरल उपायों से रूबरू कराया। एक घंटे के सत्र को उन्होंने इतना रोचक बनाया कि हंसते-हंसते सभी न महसूस किया कि वे तनाव से मुक्त हो गये हैं। उन्होंने कहा कि कोई आपका अपमान करे तो उसका तत्काल बुरा न मानें। परिस्थिति के हिसाब से धैर्य के साथ अपने का्रेध पर काबू पायें और हंसकर उसे भूल जाएं। हर हाल में आपके होंठों पर मुस्कान बनी रहे। दूसरों को भी खुश रखने का प्रयास निरंतर जारी रखें। ऐसा करने से बहुत सारी समस्याओं व चुनौतियों को समय रहते हल किया जा सकता है। पर्वतारोही पद्मश्री अरुणिमा सिन्हा, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम आदि हस्तियों के उदाहरण देकर उन्होंने अपनी बात को बड़ी आसानी से स्पष्ट ही नहीं किया बल्कि श्रोताओं के दिलों तक अपनी बात गहरे तक उतार दी। प्रोफेसर गिरीश की भाव भंगिमा व मनमोह लेने वाले शब्दों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने प्रोफेसर गिरीश को शाॅल, गुलदस्ता व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। संस्थान की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने प्रोफसर गिरीश का परिचय दिया और अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *