50 बच्चों को दिया पोषक आहार
यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद के प्रथम तल ऑडिटोरियम में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने गाजियाबाद में पहले चरण के सुपोषण मिशन की विधिवत शुरुआत की। प्रहलादगढ़ी और भोवापुर गांव के 50 से ज्यादा बच्चों को पोषक एवं उचित उपचार दिया गया। जिसमें सेब, केला, जूस, बिस्किट आदि शामिल है। जिलाधिकारी ने बच्चों को अपने हाथ से पोषक आहार के पैकेट एवं डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवाइयों का वितरण भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा हुआ। जिलाधिकारी के साथ यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी के मुख्य कार्यकारी प्रबंधक डॉ. सुनील डागर, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राहुल शुक्ला, गाजियाबाद के एसीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे। बच्चों का इलाज डॉक्टर डॉक्टर सुधीर गहलोत एवं डॉक्टर विद्या घोष कर रहे हैं। यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुधीर गहलोत ने बताया कि बच्चों के अंदर स्वास्थ संबंधी बीमारियां, त्वचा रोग व उम्र के अनुसार उचित वृद्धि न होना पाया गया। यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी की बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विद्या घोष ने बताया कि 80 से 90 प्रतिशत बच्चों में खून की कमी यानी एनीमिया भी पाया गया।