देवेंद्र देव लिखित महाकाव्य पृथु को मिला तुलसी सम्मान
बुलंदशहर जनपद के साहित्यिक इतिहास में एक और स्वर्ण पृष्ठ जुड़ा, श्री देवेन्द्र “मिर्ज़ापुरी” को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान की ओर से उनके महाकाव्य ” पृथु ” को वर्ष 2019 का “तुलसी सम्मान” देने की घोषणा की गई है। ज्ञातव्य है कि उक्त संस्थान द्वारा वर्ष 2018 का जयशंकर प्रसाद सम्मान भी श्री देवेन्द्र जी को उनके अद्वितीय महाकाव्य ” मंगलपांडे” पर दिया जा चुका है। गौरव के इस पल के साक्षी बनने पर सम्पूर्ण जनपद आज गर्व का अनुभव कर रहा है , श्री देवेंद्र मिर्ज़ापुरी को अनन्त शुभकामनाएं। देवेंद्र जी अखिल भारतीय साहित्य परिषद मेरठ प्रांत के माननीय अध्यक्ष भी हैं और बुलंदशहर के कुशल अधिवक्ता भी। उनके महाकाव्य पृथु को तुलसी सम्मान मिलने पर मेरठ प्रान्त की समस्त इकाइयों ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तर प्रदेश इकाई के महासचिव पवन पुत्र बादल, सचिव अरविंद भाटी, मेरठ प्रान्त के संयुक्त महासचिव डॉ. चेतन आनंद, ग़ाज़ियाबाद इकाई के अध्यक्ष बीएल बत्रा अमित्र, ट्रांस हिंडन इकाई के अध्यक्ष बीके वर्मा शैदी, नोएडा इकाई के अध्यक्ष बाबा कानपुरी, अमरोहा इकाई के अध्यक्ष डॉ यतीन्द्र कटारिया,बागपत इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, हापुड़ इकाई के अध्यक्ष डॉ अनिल वाजपेयी आदि ने उन्हें हिंदी साहित्य में इस योगदान को अनमोल बताया है। 
News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *