एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज गाजियाबाद में चल रहे कार्यक्रम छात्र परिचय सम्मेलन के अन्तर्गत काॅलेज में विद्यार्थियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में उन्होंने मुख्य रूप से नृत्य और गायन में रुचि ली और अपनी प्रस्तुति द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम के दौरान ऐड-मेड शो का भी आयोजन किया गया। शो के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक कला व कल्पनाशीलता को दर्शाया तथा वातावरण को हास्य विभोर किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने बाॅलीबाल, खो-खो, एथलेटिक्स व रस्साकशी आदि खेलों में भाग लिया। इसके साथ-साथ कुछ अन्य मंनोरजक खेल जैसे म्यूजिकल चेयर, टिक-टेक-टो आदि खेलों का भी आयोजन किया। एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज गाजियाबाद के अध्यक्ष नीरज गोयल, उपाध्यक्ष सचिन गोयल व सलाहकार रघुनंदन गोयल ने सभी विद्यार्थियों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।