विद्या भारती स्कूल में पद स्थापन समारोह हर्षोंल्लास से सम्पन्न
गाजियाबाद। सूर्यनगर स्थित विद्या भारती स्कूल में ‘‘पद-स्थापन’’ समारोह बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ। इस अवसर पर सोसाइटी के महासचिव डाॅ. आलम अली सिसोदिया, कार्याध्यक्ष ललित गर्ग एवं स्कूल की प्रिंसिपल डाॅ. मंजूषा जोशी ने छात्र पदाधिकारियों को बैज लगाया एवं शपथ दिलाई। डायरेक्टर अर्चित एवं लक्षित बिष्ट, हैड ब्वाॅय पीयूष, हैड गर्ल जया तथा जूनियर हैड ब्वाॅय आदित्य मिश्रा तथा जूनियर हैड गर्ल काव्या बंसल को चुना गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, योग, ताई-क्वान-डो, एरोबिक्स तथा करहेड़ा प्राथमिक विद्यालय द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर सोसाायटी के महासचिव डाॅ. आलम अली सिसोदिया ने कहा कि यह विद्यालय प्रांगण शिक्षा के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता को विकसित करने की प्रयोगशाला है। नेतृत्व की सफलता के लिए दो चीजें आवश्यक हंै समझौता व समझ। छात्र नेतृत्व की सफलता के लिए भी हमें समझौता नहीं समझ को विकसित करना होगा। बड़ा बनने, बड़ा करने और बड़ा सोचने के लिए संकल्प की जरूरत होती है। अपने भाग्य के निर्माता हम स्वयं हैं। अपने भाग्य को बनाना और बिगाड़ना हमारे हाथ में ही है। हमारा प्रयत्न, हमारा पुरुषार्थ सही दिशा में चले तो हम अपने प्रतिकूल समय को भी हम अनुकूल बना सकते हैं। प्रधानाचार्या डाॅ. मंजूषा जोशी द्वारा कार्यकारिणी सदस्यों को उनके कर्तव्य निर्वाह हेतु शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राम कुमार वर्मा, प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय, करहेड़ा रहे, जिन्होंने छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा चुने गए कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावक, विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्टाफ उपस्थित था।