रवि नोडी प्ले स्कूल और वाइटफील्ड डे केयर ने  स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया

नोएडा। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर सेक्टर-50 स्थित रवि नोडी प्ले स्कूल और वाइटफील्ड डे केयर के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। रवि नोडी प्ले स्कूल में इस अवसर पर बच्चों को स्वतंत्रता दिवस, स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास व तिरंगे झंडे के बारे में विस्तार से बताया गया। बच्चों ने गायन एवं नृत्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इसके साथ ही रक्षाबंधन पर्व का महत्व भी उन्हें बताया गया, साथ ही बच्चों ने एक दूसरे को राखी बाँधकर इस पर्व को मनाया। वाइटफील्ड डे केयर के बच्चों द्वारा भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति के गीत गाये गए व उस पर नृत्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। डे केयर के बच्चों ने भी रक्षाबंधन के पर्व के अवसर पर परस्पर प्रेम और सौहार्द बनाये रखने के लिए एक दूसरे को राखी बाँधी गई। इस अवसर पर स्कूल की सीईओ, प्रिंसिपल और टीचर्स उपस्थित रही।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *