वसुंधरा में एसजी होम्स साहित्य मंच की काव्य संध्या आयोजित
गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसजी होम्स साहित्य मंच की ओर से एसजी होम्स सोसाइटी, वसुंधरा में आयोजित काव्य संध्या में आमंत्रित कवियों ने देशभक्तिपूर्ण कविताओं के अलावा विभिन्न रंगों से माहौल को काव्यमय बना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार डॉ. चेतन आनंद ने की। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ। अर्चना सिंह ने अपनी मधुर वाणी में मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर संदीप शजर, आशीष प्रकाश, मयंक राजेश, ओमप्रकाश कल्याणे, बीएल बत्रा अमित्र, नंदिनी श्रीवास्तव हर्ष और कासिद देहलवी जैसे देश के जाने-माने युवा कवियों ने अपनी कविताओं, गीतों और गजलों से श्रोताओं का मन मोह लिया। एसजी होम्स साहित्य मंच के संयोजक कवि पीयूष कांति ने काव्य-संध्या का सुंदर संचालन किया। नवोदित कवि नरेश शर्मा, श्याम नारायण श्रीवास्तव, कीर्ति श्रीवास्तव, रश्मि श्रीधर, असीस कौर, जोगिंदर सिंह, डॉक्टर अनिल ने भी मनोरम काव्य पाठ किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉक्टर चेतन आनंद ने जब काव्य पाठ किया तो तालियों की गड़गड़ाहट देखते ही बनती थी। कार्यक्रम में सभी कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से कश्मीर में धारा 370 के हटने का स्वागत किया और प्रसन्नता प्रकट की। साथ ही हास्य और व्यंग्य के सशक्त हस्ताक्षर स्वर्गीय इंद्र प्रसाद अकेला एवं स्वर्गीय सुषमा स्वराज के निधन पर शोक भी व्यक्त किया गया और सभी ने 1 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीयूष कांति ने कार्यक्रम के अंत में सभी कवियों का आभार प्रकट किया। आयोजनकर्ताओं प्रदीप चैबे, अंकुर श्रीवास्तव, सिद्धिनाथ मिश्रा, भारत बिष्ट, राजीव राजपूत समेत एसजी होम्स साहित्य मंच के सभी सदस्यों ने काव्य संध्या में बहुत सहयोग किया।