गाजियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज में श्परिचय सम्मेलनश् 22 अगस्त तक चलेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना एवं दीप प्रज्ज्लन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बजाज इलैक्ट्रिकल्स के राज गोयल एवं विशेष अतिथि जीएमए के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विनय गुप्ता थे। कार्यक्रम में प्रबन्धन विभाग व बीटेक प्रथम वर्ष के सभी छात्र सम्मिलित हैं। कार्यक्रम के तहत छात्रों को पीपीटी के माध्यम से काॅलेज की सफलताओं एवं टेक्नोलाॅजी के क्षेत्र में किये गये प्रोजेक्ट, टेªनिंग और प्लेसमेंट गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है। साथ ही उन्हें काॅलेज के निदेशक, विभागाध्यक्षों से भी परिचित कराया जा रहा है। एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज के सभी विभागों के अध्यक्ष विद्यार्थियों को काॅलेज में हो रही गतिविधियों की जानकारी दे रहे हैं और काॅलेज के निदेशक, विभागों के अध्यक्षों द्वारा सभी छात्रों को मानव मूल्यों के महत्व के बारे में बताया जा रहा है। मुख्य अतिथि राज गोयल व विनय गुप्ता ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को पुरानी पीढ़ी से प्रेरणा लेनी चहिये तथा त्याग और कड़े परिश्रम को सफलता का मूलमंत्र बताया। संस्थान के निदेशक प्रो. विजय आठवले, संस्थान के सलाहकार रधुनन्दन कंसल, प्रबन्धक राजश्री गोयल व विभागाध्यक्ष प्रो. आर.के.सिंघल ने छात्रों से कहा कि एमबीए पाठ्यक्रम द्वारा छात्र व्यापार प्रबन्धन के कौशल प्राप्त करेंगे और छात्रों को अपने उद्योग स्थापित करने चाहिएं। छात्रों को अपनी प्रतिभा विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। यह कार्यक्रम तीन सप्ताह तक चलेगा। इसमें विद्यार्थी सांस्कृतिक व साहित्य प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे। कार्यक्रम के समापन से पूर्व प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम की संचालक देविका चैधरी ने किया। डा. अभिजीत दास ने सभी अगन्तुकांे का आभार व्यक्त किया।