गाजियाबाद। सूर्यनगर एज्यूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित विद्या भारती स्कूल, सूर्यनगर में आत्म-सुरक्षा की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं में आत्मविश्वास जागृत करने तथा खतरनाक परिस्थितियों में स्वयं को सुरक्षित रखने के गुर सिखाये गये।
कार्यक्रम के आयोजक अभिषेक सिंह ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में छात्राओं को नियमित तौर पर घर से बाहर आना-जाना पड़ता है और यह जरूरी नहीं कि हर समय उनकी सुरक्षा के लिए उनके साथ कोई न कोई उपलब्ध हो। इसलिए छात्राओं को हर परिस्थिति से निपटने में माहिर होना चाहिए। ताकि वह अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें। इस आत्म-सुरक्षा कौशल से छात्राएं न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक तौर से भी सुदृढ़ होती हैं। उनके अन्दर आत्म-विश्वास की भावना जागृत होती है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ. मंजूषा जोशी ने आयोजकों का आभार व्यक्त किया।