गाजियाबाद। विद्या भारती स्कूल सूर्यनगर में विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करने हेतु विचार-विमर्श हुआ तथा दी गई नियमावली को अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश दिए गए। विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति के सदस्यों में स्कूल परिवहन कमेटी में प्रधानाचार्या डाॅ. मंजूषा जोशी, मुख्य प्रबंधक नरेन्द्र सिंह, टीचर ट्रांसपोर्ट इंचार्ज डाॅ. राजेश खन्ना, सुपरवाइजर चांदवीर सिंह, ब्रिज विहार चैकी इंचार्ज तथा अभिभावक (मेम्बर) उपस्थित रहे। विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति में ड्राइवरों एवं कंडक्टरों की यूनिफार्म, बसों के कागजात, जी.पी.एस. एवं सी.सी.टी.वी. कैमरा आदि पर चर्चा एवं अनुपालन करने हेतु निर्देश दिए गए। उत्तर प्रदेश मोटरयान नियमावली के अनुसार विद्यालय के परिवहन सम्बन्धी सभी मामलों की देखभाल के लिए विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की अनिवार्यता की गई। अंत में बैठक समाप्त होने पर समिति द्वारा विद्यालय की बसों का निरीक्षण किया गया तथा चालकों एवं परिचालकों को शासन-प्रशासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार विद्यालय की बसों को चलाने हेतु निर्देश दिए गए।