गाजियाबाद। वकील कॉलोनी स्थित सीएसएचपी पब्लिक स्कूल में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के लिए एक योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। योगाचार्य राहुल देव ने सभी को अष्टांग योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी, बहुत सारे आसन एवं प्राणायाम कराये। इसमें ताड़ासन, वृक्षासन, वज्रासन, पद्मासन, नौकासन, भुजंगासन, मंडूकासन तथा अनुलोम-विलोम का अभ्यास कराया। इन आसनो से होने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डायबिटीज, सर्वाइकल एवं थाईरायड को योग के द्वारा केसे ठीक किया जा सकता है, इस बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्कूल की निदेशक सविता गुप्ता ने कहा कि आज के दौर में हम योग द्वारा ही रोगमुक्त रह सकते हैं। इस अवसर पर स्कूल की शैक्षिक प्रमुख तान्या ने कहा कि आज के तनावपूर्ण एवं भागदौड़ भरे जीवन को केवल योग द्वारा ही ठीक किया जा सकता है।