दंत चिकित्सा शिविर में 110 मरीजों ने कराई जांच

गाजियाबाद। गणेश अस्पताल में आयोजित निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर में लगभग 110 मरीजों ने अपने दांतों की जांच करायी। विभिन्न प्रक्रियाओं पर उन्हें विशेष छूट दी गयी। शिविर का उद्घाटन अस्पताल की सीएमडी डाॅ. अर्चना शर्मा ने किया। अस्पताल की डायरेक्टर और वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ. मोनिषा शर्मा ने बताया कि गुटका, पान-मसाला आदि खाने की गलत आदतों के चलते आजकल मुंह के कैंसर की समस्या बढ़ रही है। इससे गाल और मुंह का लचीलापन खत्म हो जाता है और धीरे-धीरे मुंह का खुलना बंद हो जाता है। बेहतर हो ये आदतें छोड़ दें। फिर भी समय रहते इसका इलाज भी संभव है। उन्होंने बताया कि खान-पान की गलत आदतों के चलते दांतों के टूटने या झड़ने की समस्या भी आजकल आम हो रही है। इससे खाना चबाने की समस्या हो जाती है। दांत भी टेढे़-मेढ़े निकलने लगते हैं। 70 प्रतिशत लोगों में दांतों की गंदगी रहने से कीड़े लगने की समस्या हो रही है। उन्होंने कहा कि समय रहते ही इलाज करवाकर इन समस्याओं से छुटकारा पा लेना चाहिए अन्यथा इसके खतरनाक परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। शिविर में आने वाले मरीजों की जांच डाॅ. मोनिषा शर्मा, डाॅ. शशांक तायल, डा. दिव्य रतन दहिया, डाॅ. प्रशांत कपूर और डाॅ. प्रियंका चैहान ने की। उद्घाटन अवसर पर अस्पताल के एमडी डाॅ. प्रतीक शर्मा, डायरेक्टर डाॅ. मोनिषा शर्मा सहित समस्त डाॅक्टर्स और स्टाफ मौजूद रहा।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *