गाजियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज में ‘प्रौद्योगिकी एवं प्रबन्धन में तकनीकी शब्दावली का प्रयोग’ विषय पर आधारित दो दिवसीय संगोष्ठी वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली की मदद से आयोजित की गई। संगोष्ठी में हिन्दी शब्दावली के निर्माण, उसका वैज्ञानिक तथा तकनीकी क्षेत्र में प्रयोग से सम्बन्धित सभी विषयों पर चर्चा हुई। विभिन्न महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों तथा आयोग से आये हुये 13 विद्वानों ने अपने शोध एवं भाषण प्रस्तुत किये। इसकी उपयोगिता पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों के 80 संकाय सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी। इसका उद्घाटन वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग के अध्यक्ष प्रो. अवनीश कुमार, सहायक निदेशक शिव कुमार चैधरी एवं संस्था के निदेशक प्रो. विजय आठवले, एमण्बीण्ए विभागाध्यक्ष प्रो. आरकेण्सिंघल एवं यांत्रिकी व अभियांत्रिकी विभागाध्यक्ष प्रो. आरकेण्शुक्ला ने किया। उन्होंने मातृभाषा शब्दावली के निर्माण प्रकिया पर प्रकाश डाला। जिससे तकनीकी शब्दों को आम आदमी तक आसानी से पहुंचाया एवं समझ्ााया जा सके। आम आदमी विज्ञान एवं प्रबन्धन को अपनी जीवन शैली में ढाल सके। इस आयोजन में यां़ि़़़़़़़़़़त्रकी विभाग के विभागााध्यक्ष प्रो. आरकेण् शुक्ला के साथ में संगोष्ठी संयोजक डाॅ. अनुज कुमार जैन एवं सह-संयोजक शिवम शर्मा, आयोजन समिति के सदस्य प्रो. मनीषी मिश्रा, मानवेन्द्र साहा, प्रदीप शर्मा, नीरज शर्मा, अनिमेष कुमार, गगनप्रीत कौर एवं अन्य संकाय सदस्य आदि उपस्थित रहे।