सामाजिक समस्याओं को हल करने के लिए  ज्ञान व समझदारी बढ़ाना ज़रूरी-बजरंग मुनि

मेवाड़ में ‘समाज की प्रमुख समस्याएं और उनके समाधान में
हमारी भूमिका’ विषय पर विचार संगोष्ठी आयोजित
गाजियाबाद। सुप्रसिद्ध समाजशास्त्री बजरंग मुनि ने कहा कि समाज में व्याप्त समस्याओं को हल करना है तो ज्ञान और समझदारी को बढ़ाना होगा। इसके लिए परिवारों में संवाद कायम होना जरूरी है। बिना संवाद के समस्याएं हल होने वाली नहीं हैं। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस में ‘समाज की प्रमुख समस्याएं और उनके समाधान में हमारी भूमिका’ विषय पर आयोजित विचार संगोष्ठी में बतौर वक्ता उन्होंने ये बातें विद्यार्थियों व उपस्थित लोगों से कहीं। उन्होंने कहा कि भारत वैचारिक धरातल पर पहले से कमजोर हुआ है। शिक्षा को तो बढ़ावा मिल रहा है लेकिन उसी हिसाब से हमारा ज्ञान घट रहा है। शिक्षा तो दूसरे के द्वारा देने से प्राप्त होती है, जबकि ज्ञान अपने अनुभवों से ही हमें मिलता है। आज के दौर में हम अपने आपको पहचानना भूल गये हैं। अपने भीतर झांकना भूल गये हैं। अपनी कमियां बताने वालों को हम बर्दाश्त नहीं कर पाते। आपस में संवाद भी नहीं करते। ज्ञान व समझदारी कम होने से समाज व परिवारों में विघटन की स्थिति पैदा हो गई है। राजनीति व समाज सेवा का व्यवसायीकरण होता जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि समाज में शराफत जब हद से अधिक बढ़ जाये तो मूर्खता कहलाती है, अगर चालाकी बढ़ जाये तो धूर्तता बन जाती है। इसीलिए हमें अपने जीवन में अनुशासन व संतुलन लाना होगा। समझदारी व ज्ञान से अपनी समस्याओं को हल करना होगा। तभी कुछ बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज में समस्याएं तो समुंदर के समान हैं और हमारे पास इन्हें हल करने के लिए ज्ञान की एक ही बाल्टी भर है। बाल्टी से समुंदर को खाली कैसे करें, इसका मात्र एक ही उपाय है कि हम अपनी क्षमता के अनुसार अपने हिस्से की समस्याओं को दूर करना सीखें। धीरे-धीरे समाज की समस्याओं का समुंदर अपने आप खाली हो जाएगा।
मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने भी बजरंग मुनि की बात को अमल में लाने पर सहमति प्रकट की। उन्हांेने लोगों व विद्यार्थियों से कहा कि वे सब मिलकर समाज में संवाद कायम करने की पहल करें। विशेष तौर पर परिवारों में आपस में बैठकर बातचीत कर समस्याओं का हल ढूंढें। इस मौके पर मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल भी मौजूद थीं। सफल संचालन अमित पाराशर ने किया।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *