अभासाप की ट्रांस हिन्डन इकाई गठित

शैदी अध्यक्ष तो पीयूष कांति सचिव चुने गये
साहिबाबाद। अभयखंड इंदिरापुरम में अखिल भारतीय साहित्य परिषद ट्रांस हिंडन इकाई की नई कार्यकारिणी का चयन किया गया। इकाई की भावी योजनाओं के संबंध में भी अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। नई कार्यकारिणी में बीके वर्मा शैदी-अध्यक्ष, पीयूष कान्ति- सचिव, मनोज कामदेव-संयुक्त सचिव, मयंक राजेश, शोभा, जगदीश मीणा-उपाध्यक्ष, ज्योति राठौर-सह सचिव, नीरजा चतुर्वेदी-संगठन सचिव, ममता लडीवाल-सांस्कृतिक सचिव, वन्दना कुँअर रायजादा-कोषाध्यक्ष, पराग कौशिक-मीडिया प्रभारी, डॉ अशोक कुमार गदिया, डॉ अलका अग्रवाल, डॉ पी. कुमार, डॉ सरला मेहता, प्रशांत गुप्ता, विजय किशोर मानव, सर्वेश चंदौसवी-संरक्षक, प्रीति गोयल, मुक्ता वाष्र्णेय, मुस्कान शर्मा, श्वेता बाहेती तायल, उदय रस्तोगी, प्रीति आशुतोष शुक्ला व मीनाक्षी शर्मा सदस्य चुने गये। अखिल भारतीय साहित्य परिषद् मेरठ प्रांत के संयुक्त महासचिव डाॅ. चेतन आनंद ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और बताया कि परिषद् की ट्रांस हिन्डन इकाई 22 जून को डेढ़ बजे ‘हमारी साहित्य परंपरा’ विषय पर व्याख्यान और काव्य गोष्ठी का सफल आयोजन करेगी। इस नई कार्यकारिणी का गठन अखिल भारतीय साहित्य परिषद् मेरठ प्रान्त के संयुक्त महासचिव डॉ चेतन आनंद की उपस्थिति में हुआ। चेतन आनंद ने नई कार्यकारिणी को प्रांतीय अध्यक्ष श्री देवेंद्र देव मिर्जापुरी के निर्देश पर हरी झंडी दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही मवाना, बुढ़ाना, पिलखुआ, हापुड़, बागपत, शामली, बड़ौत की भी नई कार्यकारिणी घोषित होंगी।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *