गणेश अस्पताल में निसंतान दंपतियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर
गाजियाबाद। निसंतान दंपतियों के लिए गणेश अस्पताल के उपक्रम गणेश टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर ने दो दिवसीय चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया। टेस्ट ट्यूब बेबी विशेषज्ञ डा. अर्चना शर्मा ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि धूम्रपान, फास्टफूड और नशे की लत महिलाओं को ही नहीं पुरूषों को भी बांझ बना रही है। अनियमित जीवन शैली और देर से मां बनने की चाहत भी महिलाओं के लिए हानिकारक साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि मां बनने के लिए आदर्श उम्र 22 से 28 वर्ष होती है। लेकिन करियर बनाने के चक्कर में अक्सर महिलांए इस उम्र के बाद ही मां बनने की प्लानिंग करती हैं। यदि शादी के एक-दो साल बाद भी मां नहीं बन पा रही हैं तो तुरन्त ही डाक्टर से सलाह लेनी चाहिए। इसमें देरी भी अक्सर हानिकारक होती है। शाम 4 बजे तक चले शिविर में कुल 71 मरीजों की जांच की गयी। शिविर रविवार को भी प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक चलेगा। शिविर में आने वाले मरीजों को विशेष जांचों और इलाज में भी छूट दी जा रही है। उद्घाटन अवसर पर सी एम डी डॅा. अर्चना शर्मा, डायरेक्टर डा. प्रतीक शर्मा, डायरेक्टर डा. मोनिषा शर्मा, डा. दीप्ति अग्रवाल, जीएम एचआर बिराज सिंह, प्रशासक संजय केसरवानी सहित अस्पताल के सभी डाक्टर्स और स्टाफ मौजूद रहा।