30 यूनिट से ज्यादा ब्लड एकत्रित हुआ
90 % ब्लड डोनेशन यशोदा हॉस्पिटल के स्टाफ, नर्स, डॉक्टरों ने किया
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में हुआ विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, इस शिविर का उद्घाटन यशोदा हॉस्पिटल मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पीएन अरोड़ा जी ने किया. रक्तदान करने वालों में डॉ अनुज अग्रवाल, राधा राणा, रमा छेत्री, डॉ आशीष पवार, दिवाकर अरोड़ा, रूपा कुमारी एवं जूली जेम्स, जितेंद्र, ललित, प्रवेश तिवारी ,भुवनेश कुमार , अजय कांत, वरुण कक्कर, ओमवीर त्यागी, आशीष, साहिबाबाद से राजन एवं धनञ्जय, श्री कृष्णा, योगेंद्र शर्मा, प्रीती सिस्टर, विशु, रवि कुमार प्रमुख रहे। हॉस्पिटल के चतुर्थ श्रेणी कर्मी सचिन एवं प्रमोद ने भी रक्तदान किया. इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को उपहार स्वरुप एक कॉफ़ी मग एवं की चेन भी भेट किया गया, सभी रक्दाताओं को अल्पाहार, जूस आदि भी दिया गया. रक्तदान को प्रोत्साहित करने हेतु यशोदा हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल एवं डायरेक्टर पेशेंट केयर राधा राणा ने दिवाकर अरोड़ा के साथ मिलकर एक केक भी काटा और सभी रक्तदाताओं का ह्रदय से आभार प्रकट किया. हॉस्पिटल की डायरेक्टर उपासना अरोड़ा ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से हॉस्पिटल का मकसद है कि वह हर इंसान के अंदर रक्तदान की भावना पैदा करे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग रक्तदान कर सकें जिससे जरूरतमंदों को समय पर ब्लड की उपलब्धता होगी और उनकी जान बच सकेगी। हॉस्पिटल के महाप्रबंधक डॉ सुनील डागर, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ प्रशांत, डॉ नीलिमा, कैलाश पपनोई, राहुल साहनी, प्रतीम गून, सुरेश वली, पूजा चौधरी, माला थापा, प्रीती, गौरव भार्गव ने रक्तदान शिविर का संचालन किया.
90 % ब्लड डोनेशन यशोदा हॉस्पिटल के स्टाफ, नर्स, डॉक्टरों ने किया
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में हुआ विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, इस शिविर का उद्घाटन यशोदा हॉस्पिटल मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पीएन अरोड़ा जी ने किया. रक्तदान करने वालों में डॉ अनुज अग्रवाल, राधा राणा, रमा छेत्री, डॉ आशीष पवार, दिवाकर अरोड़ा, रूपा कुमारी एवं जूली जेम्स, जितेंद्र, ललित, प्रवेश तिवारी ,भुवनेश कुमार , अजय कांत, वरुण कक्कर, ओमवीर त्यागी, आशीष, साहिबाबाद से राजन एवं धनञ्जय, श्री कृष्णा, योगेंद्र शर्मा, प्रीती सिस्टर, विशु, रवि कुमार प्रमुख रहे। हॉस्पिटल के चतुर्थ श्रेणी कर्मी सचिन एवं प्रमोद ने भी रक्तदान किया. इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को उपहार स्वरुप एक कॉफ़ी मग एवं की चेन भी भेट किया गया, सभी रक्दाताओं को अल्पाहार, जूस आदि भी दिया गया. रक्तदान को प्रोत्साहित करने हेतु यशोदा हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल एवं डायरेक्टर पेशेंट केयर राधा राणा ने दिवाकर अरोड़ा के साथ मिलकर एक केक भी काटा और सभी रक्तदाताओं का ह्रदय से आभार प्रकट किया. हॉस्पिटल की डायरेक्टर उपासना अरोड़ा ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से हॉस्पिटल का मकसद है कि वह हर इंसान के अंदर रक्तदान की भावना पैदा करे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग रक्तदान कर सकें जिससे जरूरतमंदों को समय पर ब्लड की उपलब्धता होगी और उनकी जान बच सकेगी। हॉस्पिटल के महाप्रबंधक डॉ सुनील डागर, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ प्रशांत, डॉ नीलिमा, कैलाश पपनोई, राहुल साहनी, प्रतीम गून, सुरेश वली, पूजा चौधरी, माला थापा, प्रीती, गौरव भार्गव ने रक्तदान शिविर का संचालन किया.