मेवाड़ में ‘मोदी सरकार की उपलब्धियां एवं चुनौतियां’ विषय पर विचार संगोष्ठी आयोजित
गाजियाबाद। ‘अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर निर्माण और कश्मीर मुद्दा हल करना मोदी सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। इन चुनौतियों से जूझकर इनका हल निकालने के लिए सरकार को सर्वसमाज का विश्वास जीतना होगा।’ लोक जनशक्ति पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एके वाजपेयी ने यह बात वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से आयोजित मासिक विचार संगोष्ठी में कही। वह ‘मोदी सरकार की उपलब्धियां एवं चुनौतियां’ विषय पर बतौर मुख्य वक्ता अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा चूंकि दोनों ही मामले अदालत के रास्ते तय करके ही निकलेंगे और जनता की सहमति से हल होंगे, इसलिए यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता कि मोदी सरकार अपने अगले पांच साल के कार्यकाल में इन्हें हल कर देगी। ये मुद्दे जितने आसान जनता को दिखाई देते हैं, उतने हैं नहीं। समाज की विश्वसनीयता पर विजय पाये बिना इनका हल होना मुश्किल है। उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने गैस कनेक्शन आवंटन, कानूनों में बदलाव, नोटबंदी, सरकार की पारदर्शिता, रोजगार गारंटी, घेटालामुक्त देश, तीन तलाक, सामान्य वर्ग को दस प्रतिशत आरक्षण, राष्ट्रीय सुरक्षा, अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों को प्राथमिकता से उठाने व उनको हल करने में अह्म भूमिका निभाने पर मोदी सरकार की प्रशंसा की। मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भले ही खूब उपलब्धियां रही हों, लेकिन इस बार उसके सामने अनेक चुनौतियां ऐसी हैं, जिन्हें हल किये बिना जनता का विश्वास जीतना कठिन होगा। उन्होंने कहा कि कारोबार, खेती, विकास, कश्मीर, किसान, विदेशी कंपनियों का जाल, जैसे मुद्दे ज्वलंत हैं, जिन्हें प्राथमिकता से हल करना होगा। कृषि उद्योग को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने कहा कि हम विदेशों की नकल किये बिना अपने हिसाब से अगर इन मुद्दों का हल तलाशेंगे तो सफलता पा सकते हैं। ग्रामीणों व किसानों को बुलाकर उनसे वार्ता करके ही हम उनका विश्वास जीत सकते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि ग्राउंड लेवल पर हम पहले इन मुद्दों को एक ब्लू प्रिंट तैयार करें। जनता से बात करें, तभी मोदी सरकार इनपर विजय हासिल कर पाएगी। इससे पूर्व डाॅ. गदिया व संस्थान की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने मुख्य वक्ता एके वाजपेयी को शाॅल व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। मेवाड़ परिवार के सदस्यों व विद्यार्थियों ने मुख्य वक्ता से अनेक प्रश्न किये, जिनके उन्होंने सटीक जवाब दिये। सफल संचालन अमित पाराशर ने किया।