अखिल भारत आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), 2019 एमबीबीएस कोर्सों के लिए 25 और 26 मई को प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर रहा है। एम्स नई दिल्ली और अन्य एम्स जैसे बठिंडा, भोपाल, भुवनेश्वर, देवघर, गोरखपुर, जोधपुर, कल्याणी, मंगलागिरी, नागपुर, पटना, रायपुर, रायबरेली, ऋषिकेष और तेलंगाना में एमबीबीएस कोर्सों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। सुबह की पाली 9 बजे से दिन के 12.30 बजे तक होगी। दोपहर बाद की पाली दिन के 3 बजे से शाम के 6.30 बजे तक आयोजित होगी। एम्स एमबीबीएस एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। किसी तरह के आभूषण पहनने से मना किया गया है। मोबाइल फोन, घड़ी और डेटा भेजने या हासिल करने में सक्षम कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, कलम, पेंसिल, कागज, किताब, बोतल आदि को परीक्षा केंद्र पर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।