आज का जागरूक मतदाता अब भावनात्मक नहीं विकास कार्यों को देखकर वोटिंग करता है : डॉ पीएन अरोड़ा
आज लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आते ही यशोदा हॉस्पिटल कौशाम्बी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पीएन अरोड़ा ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को मिठाई खिलाकर बधाई दी, मरीजों ने भी कहा कि वे नतीजों को लेकर उत्साहित हैं। डॉ अरोड़ा ने हॉस्पिटल के चतुर्थ श्रेणी सफाईकर्मी को भी मिठाई खिलाकर बधाई दी। डॉ अरोड़ा ने कहा कि 2019 का चुनाव अभूतपूर्व चुनाव रहा तथा इसमें मतदाताओं ने जातिगत राजनीति से ऊपर उठकर मतदान किया। डॉ अरोड़ा ने बताया कि चुनाव से पहले उन्होंने विभिन्न संचार माध्यमों एवं जनता के बीच जाकर उन्हें अपने मत का अवश्य प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया था तथा उन्होंने मतदाताओं को मतदान करने के लिए हार्दिक अभिवादन भी किया और उन्हें बधाई भी दी। डॉ अरोड़ा ने कहा अब भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। आजाद भारत का यह पहला चुनाव है जो जाति, अमीर, गरीब की राजनीति से ऊपर उठकर लड़ा गया और मतदाताओं ने कार्य के आधार पर वोट दिया। अब इकॉनमी को भी एक नई गति मिलेगी, पहले मतदाता भावनात्मक रूप से वोटिंग करता है पर आज के जागरूक मतदाताओं ने पिछले पांच साल के कार्यों, मोदी जी की मेहनत, त्याग को देखकर एवं परखकर वोट दिया है जैसे कि हर क्षेत्र में एफडीआई द्वारा उदारीकरण कर दिया गया। स्टार्ट-अप को प्रोत्साहन दिया गया, और बड़े वैश्विक रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर किए गए। ग्रामीण इलाकों में विद्युतीकरण एक प्रमुख सफलता रही है। ग्रामीण विद्युतीकरण की गति भारत के इतिहास में सबसे तेज रही है। फिर चाहे वो स्वतंत्रता के पहले हो या बाद में। ग्रामीण मतदाताओं ने भी विकास के मुद्दे पर ही वोट दिया है. डॉ अरोड़ा ने सभी मतदाताओं को ह्रदय से आभार व्यक्त किया और कहा यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी के पांच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के भरोसे की जीत है, देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है।